Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIncreased Security at Mahakumbh Camp Amid Protests Against Mulayam Singh Yadav Statue

महाकुम्भ नगर में सपा के शिविर की बढ़ाई गई सुरक्षा

Prayagraj News - महाकुम्भ नगर के सेक्टर 16 में समाजवादी पार्टी के शिविर में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाने के विरोध में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस 24 घंटे सुरक्षा कर रही है और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 15 Jan 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ नगर के सेक्टर 16 में समाजवादी पार्टी के शिविर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शिविर में देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाने के विरोध को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस 24 घंटे शिविर की पहरेदारी कर रही है। शिविर की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम भी यहां दौरा कर चुकी है। प्रतिमा लगाने के विरोध को देखते हुए सोमवार को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम ने दौरा किया। टीम ने शिविर के संचालक संदीप यादव से बात की। लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के प्रतिनिधि भी संदीप के साथ संपर्क में हैं। शिविर की बढ़ाई गई सुरक्षा के संबंध में सपा के नेता संदीप यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाने का विरोध हो रहा है। एक संगठन के लोग यहां आकर नारेबाजी भी कर रहे हैं। एक संत शिविर से प्रतिमा हटाने का अल्टीमेटम दे रहे हैं। संदीप के मुताबिक, शिविर से प्रतिमा नहीं हटाई जाएगी। मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की ओर से संगम क्षेत्र में हर साल सपा का शिविर लगाया जाता है। इस साल शिविर में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाई गई है। प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने 11 जनवरी को शिविर का उद्घाटन और मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया था। अनावरण के बाद से प्रतिमा लगाने का विरोध शुरू हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें