श्यामा प्रसाद मुखर्जी में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ
राजकमल प्रकाशन समूह द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. बीके सिंह ने छात्रों को प्रामाणिक ज्ञानवर्धक पुस्तकों के महत्व पर जोर...
राजकमल प्रकाशन समूह की ओर से गुरुवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि इविवि के पुस्तकालय के अध्यक्ष डॉ. बीके सिंह ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रामाणिक ज्ञानवर्द्धक पुस्तकों को पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। जिससे कि वे सोशल मीडिया के आधे-अधूरे ज्ञान से बच सकें। सोशल मीडिया का अधूरा ज्ञान समाज के लिए एक प्रमुख चुनौती है। विशिष्ट अतिथि दिव्य प्रकाश ने पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्या प्रो. शिवा मित्तल ने की। संचालन डॉ. विनय सांगुणी व डॉ. मनीष कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। पुस्तकालय समिति की संयोजक डॉ. दीप्ति कुमार, प्रो. संघसेन सिंह, डॉ. एचसी राय, डॉ. कल्पना गुप्त, प्रो. वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।