Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsInauguration of Special Camp by Hindu Spiritual and Service Kumbh Institute

कुम्भ समरसता और आध्यात्मिकता का जीवंत प्रतीक

Prayagraj News - हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा कुम्भ संस्थान का विशेष शिविर शनिवार को सेक्टर आठ में उद्घाटन हुआ। हरि चैतन्य ब्रह्मचारी विशिष्ट अतिथि रहे। रामाशीष ने कुम्भ को भारतीय समाज की एकता का प्रतीक बताया। 51...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 11 Jan 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on

हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा कुम्भ संस्थान की विशेष शिविर का उद्घाटन वेणी मार्ग स्थित सेक्टर आठ में शनिवार को हुआ। विशिष्ट अतिथि हरि चैतन्य ब्रह्मचारी रहे। संयोजन भाजपा की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष ने कहा कि कुम्भ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह भारतीय समाज में एकता, समरसता और आध्यात्मिकता का जीवंत प्रतीक है। प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि भारत मात्र एक भूगोल नहीं है, यह एक दर्शन, एक दृष्टिकोण और एक विचारधारा भी है। इस अवसर पर कुम्भ को भव्य और व्यवस्थित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 51 व्यक्तियों को विशेष सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने नृत्य और गान की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें