Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजInauguration of First Vande Bharat Train by North Central Railway from Agra to Varanasi

स्पेशल तो चली, लेकिन नियमित कब होगी आगरा-वाराणसी वंदेभारत

प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे की पहली आगरा-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन हुआ। यह विशेष ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन से चली, लेकिन इसकी नियमित सेवा कब शुरू होगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 16 Sep 2024 03:52 PM
share Share

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता उत्तर मध्य रेलवे की अपनी पहली आगरा-वाराणसी वंदे भारत का उद्घटान सोमवार शाम को हुआ। आगरा कैंट स्टेशन से ट्रेन बतौर विशेष ट्रेन चली लेकिन अब तक यह नहीं मालूम कि यह नियमित कब से होगी। जबकि पूर्व में ही ट्रेन का नंबर जारी हो चुका है। ऐसे में अब लोगों को नियमित ट्रेन का इंतजार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को जिन वंदेभारत ट्रेनों की सौगात दी, उसमें आगरा कैंट-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। यह पहली वंदेभारत ट्रेन है, जो एनसीआर की है। इसके पूर्व यहां से कई वंदेभारत गुजरीं लेकिन ट्रेन के प्राथमिक रखरखाव की जिम्मेदारी दूसरे जोनल रेलवे की ही रही है। जबकि पिछले दिनों घोषित आगरा कैंट-वाराणसी वंदे भारत उत्तर मध्य रेलवे की अपनी ट्रेन है। सोमवार को आगरा रेलवे स्टेशन पर रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह व उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी की अगुवाई में ट्रेन का संचालन हुआ। अब तक इसके नियमित संचालन की जानकारी नहीं है। जबकि सभी लोग नियमित ट्रेन के बारे में पूछ रहे हैं। इस बारे में एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी का कहना है कि जल्द ही नियमित संचालन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें