नेत्र कुम्भ का आयोजन नारायण सेवा का प्रयास : चंद्रशेखर
Prayagraj News - स्वामी विवेकानंद की जयंती पर महाकुम्भ में नेत्र कुम्भ शिविर का शुभारंभ हुआ। सक्षम संस्था के चंद्रशेखर ने इसे मानव सेवा का प्रयास बताया। नेत्र रोगियों के इलाज के लिए जाने-माने डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं।...
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर महाकुम्भ के सेक्टर छह स्थित बजरंग मार्ग पर रविवार को नेत्र कुम्भ शिविर का विधिवत शुभारंभ हुआ। सक्षम संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि नेत्र कुम्भ का आयोजन मानव के रूप में नारायण सेवा का प्रयास है। यह अवसर है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की सेवा करें। जरूरतमंदों के जीवन में रोशनी लाएं। आंखों की रोशनी लौटने से लोगों में आत्मविश्वास और अधिक मजबूत होगा। नेत्र कुम्भ के सीएमओ डॉ. प्रवीण रेड़्डी ने सेवा कार्य में लगे डॉक्टरों का परिचय कराया। मीडिया प्रभारी डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने कहा कि नेत्र कुम्भ में देश के जाने-माने डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नेत्र रोगियों के भोजन की व्यवस्था रणछोड़ दास बापू चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से की गई है। नेत्र कुम्भ में 26 फरवरी तक नेत्र रोगियों का इलाज किया जाएगा। इस मौके पर महाप्रबंधक सत्यविजय सिंह, डॉ. अपराजिता सिंह, कमलाकांत, सुनील कुमार सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।