Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsInauguration of Ethnographic Museum at Allahabad University Promotes Student Skills

कठिन परिश्रम से स्किल्स बढ़ाएं विद्यार्थी: प्रो. पांडेय

Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मानवविज्ञान विभाग ने ‘एथनोग्राफिक म्यूजियम’ का उद्घाटन किया। इस दौरान विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. अमिताभ पांडेय ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 29 March 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
कठिन परिश्रम से स्किल्स बढ़ाएं विद्यार्थी: प्रो. पांडेय

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मानवविज्ञान विभाग एवं आईक्यूएसी प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को ‘एथनोग्राफिक म्यूजियम का उद्घाटन किया गया। इस दौरान शोधार्थियों एवं स्नातक-परास्नातक विद्यार्थियों के साथ पारस्परिक संवाद (इंटरैक्शन) कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल के निदेशक प्रो. अमिताभ पांडेय ने कहा कि विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करके अपनी स्किल्स को बढ़ाना होगा। उन्हें स्वयं को रोज़गार अवसरों के अनुकूल बनाना होगा।

अध्यक्षता कर रहे विभागाध्यक्ष प्रो. राहुल पटेल ने कहा कि मानव विज्ञान संस्कृति को केंद्र में रखकर मानव समाज का अध्ययन करता है। इस परिप्रेक्ष्य में जीवित समुदाय का अध्ययन महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर सुनील उमराव, डॉ. खिरोद चंद्र मोहराना, डॉ. शैलेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ. संजय कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें