शिशु भारती के पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया
Prayagraj News - प्रयागराज में सरस्वती शिशु मन्दिर में शिशु भारती के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रजनी रमण मिश्र और अविनाश दास ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। अम्बिका गुप्ता ने...
प्रयागराज। सरस्वती शिशु मन्दिर ज्वालादेवी सिविल लाइंस प्रयागराज में शिशु भारती के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हर्ष एवं उत्साह से सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता रजनी रमण मिश्र एवं सैन्य अधिकारी अविनाश दास ने प्रमुख पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। शिशु भारती की अध्यक्ष अम्बिका गुप्ता ने शेष पदाधिकारियों को शपथ दिलाया। चयनित पदाधिकारी उपाध्यक्ष अमिता त्रिपाठी, मंत्री प्रतिष्ठा बिसारिया, सह मंत्री राघव सिंह, सेनापति गर्वित जायसवाल, उप सेनापति उर्जित तिवारी, प्रवक्ता आस्था सिंह, अनुशासन अर्जित पांडेय, वंदना प्रमुख वाची थी। कार्यक्रम शिशु भारती प्रमुख अलका सिंह और व्यवस्था प्रमुख रामजी मिश्रा की देख रख में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।