15 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार
Prayagraj News - औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने बुधवार की रात थाना क्षेत्र के गैंगेस्टर 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर...
नैनी। निज संवाददाता
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने बुधवार की रात थाना क्षेत्र के गैंगेस्टर 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर आर्म्स एक्ट, बलवा समेत कई मामले उक्त थाना क्षेत्र में दर्ज हैं।
इंस्पेक्टर औद्योगिक क्षेत्र ब्रजेश सिंह ने बताया कि बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर उन्होंने चौकी प्रभारी संडवा बीएन पाण्डेय व टीम के साथ बेन्दो मोड़ के पास से मनीष यादव पुत्र मनोज यादव निवासी बसरिया बेंदो थाना औद्योगिक क्षेत्र को गिरफ्तार किया है। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इसी क्रम में नैनी पुलिस ने हसनैन निवासी मुंगारी थाना औद्योगिक क्षेत्र व मो. साजिद निवासी गलुआबाद थाना को गिरफ्तार किया है। उन पर बकरी चोरी का आरोप था। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से बकरी बरामद कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।