तीन साल में सिर्फ एक दिन ही समय पर चलीं 95.63 प्रतिशत ट्रेनें
Prayagraj News - प्रयागराज, उत्तर मध्य रेलवे ने पिछले तीन वर्षों में केवल एक दिन ट्रेनों की समय पर संचालन दर 95.63 प्रतिशत तक पहुंची। रेलवे ने समय सुधारने के लिए प्रयास किए हैं, जिससे औसत समयबद्धता 65 प्रतिशत से बढ़कर...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) की ट्रेनों की समयबद्धता को लेकर भले ही दावे किए जा रहे हों, लेकिन बीते तीन वर्षों में केवल एक ही दिन ऐसा रहा जब ट्रेनों की समय पर संचालन दर 95.63 प्रतिशत तक पहुंची। हालांकि समय सुधारने के लिए रेलवे की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
उत्तर मध्य रेलवे ने ट्रेनों के सुचारु संचालन और समयबद्धता बढ़ाने की दिशा में बीते वर्षों में कई कदम उठाए। जहां पहले ट्रेनों की औसत समयबद्धता 65 प्रतिशत के आसपास थी, वहीं अब यह बढ़कर 74 प्रतिशत तक पहुंच गई है। प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडलों में अलग-अलग स्तर पर सुधार कार्य चल रहे हैं। आगरा मंडल ने समयबद्धता में नया रिकॉर्ड बनाया है। 90 प्रतिशत पार करने में वह उत्तर मध्य रेलवे का पहला मंडल है। ट्रेनों की लेटलतीफी कम करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहल ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) से हुई है, जिसके तहत मालगाड़ियों के लिए अलग ट्रैक उपलब्ध होने से मुख्य लाइन पर यात्री ट्रेनों को प्राथमिकता देने में आसानी हुई है।
मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में 29 प्रतिशत से अधिक समय से ट्रेनें पहुंचीं। ट्रेनों के समय पर संचालन के लिए स्टेशन री-मॉडलिंग, सिग्नलिंग व्यवस्था में सुधार, ब्लॉक लेने की प्रक्रिया में पारदर्शिता और ट्रैक रखरखाव में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।