Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsImpact of COVID-19 on Law Studies at Allahabad University Delayed Semesters and Exams

इविवि: कोरोना की मार से नहीं उबर सका विधि कोर्स

Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विधि के छात्रों को लगभग पांच साल बाद भी कोरोना के प्रभावों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना और सीयूईटी के कारण सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम प्रभावित हुआ है। एलएलबी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 28 Feb 2025 10:52 AM
share Share
Follow Us on
इविवि: कोरोना की मार से नहीं उबर सका विधि कोर्स

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेज में विधि की पढ़ाई कर रहे छात्र तकरीबन पांच साल बाद भी कोरोना की मार से उबर नहीं सके हैं। कोरोना और कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के चलते विधि की सेमेस्टर पढ़ाई तथा परीक्षाएं प्रभावित हो गई है, जिस समय छात्रों का द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा होनी चाहिए उस वक्त प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। विदित हो कि वर्ष 2020 में कोरोना की पहली लहर के चलते शिक्षण संस्थान 23 मार्च को बंद हो गए। स्थिति सामान्य होने पर ऑनलाइन कक्षाएं व परीक्षाएं शुरू कर दी गई थीं। कोरोना की दूसरी लहर वर्ष 2021 में आई। इसी के बाद सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश प्रारंभ हो गए। इसके बाद सत्र और भी प्रभावित हो गया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विधि पाठ्यक्रम के नव प्रवेशियों के सेमेस्टर प्रोग्राम को जारी कर दिया गया है। एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होकर एक अप्रैल तक चलेगी। वहीं, बीएएलएलबी (लॉ फाइव इयर) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 18 मार्च से प्रारंभ होकर 28 मार्च तक चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें