मकान का ताला तोड़कर किया कब्जा, केस दर्ज
Prayagraj News - झूंसी स्थित आवास विकास कॉलोनी योजना-2 में एक मकान पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वे परिवार के साथ एक कार्यक्रम में गए थे, लौटने पर देखा कि एक दबंग ने...
झूंसी स्थित आवास विकास कॉलोनी योजना-2 में स्थित एक मकान पर अवैध कब्जे का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। आवास विकास कॉलोनी योजना दो एलआईजी निवासी अजय कुमार त्रिपाठी व राजेंद्र सिंह ने तहरीर दी है कि वह दोनों अपने मकान में ताला बंद कर 30 अक्तूबर की रात परिवार के साथ एक कार्यक्रम में गए थे। लौटे तो क्षेत्र का ही एक दबंग मकान का ताला तोड़कर अंदर कुछ लोगों के साथ मौजूद था। पूछताछ करने पर वह गाली गलौज करने लगा। मकान से निकलने से इनकार कर दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। रविवार को झूंसी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर राजेंद्र प्रताप पुत्र भुल्लन लाल के खिलाफ मामला दर्ज किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।