Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIERT Students Secure Jobs with Kalpataru Power Transmission at 3 Lakh Annual Package

आईईआरटी के 48 छात्रों को तीन लाख सालाना की नौकरी

Prayagraj News - इंजीनियरिंग एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी संस्थान (आईईआरटी) के 48 छात्रों को मुम्बई की कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट के जरिए तीन लाख रुपये सालाना के पैकेज पर नौकरी दी है। चयनित...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 17 March 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
आईईआरटी के 48 छात्रों को तीन लाख सालाना की नौकरी

अभियांत्रिकी एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी संस्थान (आईईआरटी) के 48 छात्र-छात्राओं को मुम्बई की कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट के जरिए तीन-तीन लाख रुपये सालाना के पैकेज पर नौकरी दी है। आईईआरटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार चयनित छात्रों को आगे किसी भी कैंपस साक्षात्कार प्रक्रिया से छूट दी गई है। उनके औपचारिक प्रस्ताव पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे। चयनित छात्रों में अभय चंद्र चौहान, अभिषेक कुमार पाल, अभिषेक सिंह, आदर्श सिंह, आदर्श सिंह, आदित्य कुमार, अमन कुमार, अंकित राज, अंशुमान चौबे, अंतिमा चौरसिया, अनुष्का यादव, आर्यन सिंह, आशुतोष यादव, आज़ाद, भावना भारती, बृजेश कुमार, दीपक मौर्य, धीरज कुमार, डॉक्टर यादव, हर्ष मिश्रा, जिग्नेश शुक्ला, जीवतेश, मुकुल चौहान, नीरज तिवारी, निखिल मौर्य, प्रिंशु यादव, प्रिया सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, राकेश गुप्ता शामिल हैं।

इनके अलावा राम मितेश यादव, रितिक साहू, सचिन कुमार, शैलजा शुक्ला, सत्यम कुमार गुप्ता, शैलेंद्र पाल, शिवम पाल, शिवम त्रिपाठी, शिवांश, श्रद्धा श्रीवास्तव, शुभम चौरसिया, शुभम उपाध्याय, श्वेता, स्मिता पटेल, सुधीर विश्वकर्मा, सुशांत, तूफान सिंह यादव, विजय कुमार गिरि और विश्वास सिंह को भी सफलता मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें