आईईआरटी: डिप्लोमा इंजीनियरिंग में 975 सीटों के सापेक्ष 894 प्रवेश
Prayagraj News - आईईआरटी में डिप्लोमा इंजीनियरिंग की 975 सीटों में से 894 पर प्रवेश हुआ। आखिरी दिन 101 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिसमें से 20 ने प्रवेश लिया। रिक्त सीटें आर्मी और स्वतंत्रता सेनानी कोटे की हैं।...
इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 13 ब्रांचों के 975 सीटों के सापेक्ष 894 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है। आखिरी दिन शनिवार को 101 अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया था। इसमें से 20 ने प्रवेश लिया। जो सीटें रिक्त हैं, वह आर्मी और स्वतंत्रता सेनानी कोटे की हैं। संस्थान के उमाशंकर वर्मा ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दो वर्षीय डिप्लोमा मैनेजमेंट में 225 सीटों के सापेक्ष 160 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। वहीं, पोस्ट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (पीडीसीए) 15 सीटों के सापेक्ष सात प्रवेश हुए हैं। उमशंकर वर्मा ने बताया कि नवप्रवेशियों के सत्र का आगाज सितंबर के प्रथम सप्ताह से होगा।
विदित हो कि आईईआरटी में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया सात अगस्त से शुरू हुई थी। शुरुआत में ही कई कोर्स की सीटें भर गई। सामान्य वर्ग में महिलाओं, सैन्य कोटा, दिव्यांग और स्वतंत्रता सेनानी कोटा की सीटें बची हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।