Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIERT Admissions 2025-26 Online Applications Start February 15 1275 Seats Available

आईईआरटी में दाखिले को ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी से

Prayagraj News - इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) में 2025-26 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी से शुरू होंगे। अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। डिप्लोमा इंजीनियरिंग की परीक्षा 28 मई और मैनेजमेंट की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 14 Feb 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
आईईआरटी में दाखिले को ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी से

इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) के नए सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए 15 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। संस्थान के परीक्षा सचिव उमाशंकर वर्मा की ओर से जारी सूचना के मुताबिक आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। डिप्लोमा इंजीनियरिंग की परीक्षा 28 मई को सुबह 10 से एक बजे के मध्य प्रस्तावित है। वहीं मैनेजमेंट की परीक्षा 30 मई को सुबह 10 से एक बजे के मध्य आईईआरटी में ही होगी। प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। 1275 सीटों पर होगा दाखिला

सभी पाठ्यक्रमों में 1275 सीटों के सापेक्ष प्रवेश लिए जाएंगे। संस्थान में तीन एवं दो वर्षीय पाठ्यक्रम का संचालन होता है। तीन वर्षीय इंजीनियरिंग में 13 ब्रांचों में प्रवेश होगा। डिप्लोमा इंजीनियरिंग की प्रत्येक ब्रांच में 75-75 सीटों के सापेक्ष प्रवेश लिए जाएंगे।

इन ब्रांच में होगा प्रवेश

इलेक्ट्रिकल, सिविल, सिविल कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी, सिविल पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, इंस्टूमेंटेनश एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल ऑटो मोबाइल, मैकेनिकल पॉवर प्लांट, मैकेनिकल प्रोडक्शन, मैकेनिकल रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन, मैकेनिकल टूल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल ट्यूबेल इंजीनियरिंग और प्लास्टिक इंजीनियरिंग में 75-75 सीटें हैं। वहीं दो वर्षीय डिप्लोमा पीडीसीए (पोस्ट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन) में 30 और मैनेजमेंट की तीन ब्राचों में 225 सीटों के सापेक्ष प्रवेश होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें