आईईआरटी में प्रवेश के लिए अब 21 मई तक करें आवेदन
Prayagraj News - इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) में नए सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी से शुरू हुए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई तक बढ़ा दी गई है। 9831 छात्रों ने पंजीकरण कराया है,...

इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) के नए सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए 15 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर 21 मई कर दी गई है। संस्थान के परीक्षा सचिव उमाशंकर वर्मा ने बताया कि अब अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए 9831 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है। इसमें डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 13 ब्रांच के लिए 8743, डेढ़ वर्षीय डिप्लोमा के लिए 419 और दो वर्षीय मैनेजमेंट के लिए 669 अभ्यर्थियों ने आवेदन के लिए पंजीकरण किया है। डिप्लोमा इंजीनियरिंग की परीक्षा 28 मई को सुबह 10 से एक बजे के मध्य प्रस्तावित है। वहीं, मैनेजमेंट की परीक्षा 30 मई को सुबह 10 से एक बजे के मध्य आईईआरटी में ही होगी। प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। सभी पाठचक्रमों में 1275 सीटों के सापेक्ष प्रवेश लिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।