Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsI-Tripcy Enhances Security and Crowd Management at Kumbh Mela

भीड़ नियंत्रण के लिए मददगार साबित हो रहा आईट्रिपलसी

Prayagraj News - महाकुम्भ मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए आईट्रिपसी बेहद सहायक साबित हो रहा है। 2750 कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है, जिसमें सिक्योरिटी, क्राउड मैनेजमेंट और फायर सर्विलांस...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 17 Jan 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आईट्रिपसी मददगार साबित हो रहा है। इसके माध्यम से न सिर्फ मेला क्षेत्र में आ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को कंट्रोल करने में मदद मिल रही है बल्कि कई तरह के सर्विलांस में भी यह मददगार बन रहा है। आईसीसीसी के प्रभारी एसपी अमित कुमार ने बताया कि यहां पर 2750 कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं, जिनके माध्यम से न सिर्फ मेला क्षेत्र में बल्कि पूरे शहर क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। तीन एंगल से निगरानी की जा रही है, पहली सिक्योरिटी, दूसरी क्राउड मैनेजमेंट और तीसरी क्राइम। उन्होंने बताया कि हमारे पास जो कैमरे हैं उनसे हम सर्विलांस, क्राउड मैनेजमेंट और फायर सर्विलांस जैसे तमाम बिंदुओं पर नजर रख पा रहे हैं।

अमित कुमार ने बताया कि कैमरों से फायर सर्विलांस भी कर रहे हैं। कहीं धुआं या आग की लपट तो नहीं है। इसके अलावा पार्किंग का भी इसके जरिये सर्विलांस किया जा रहा है। हर पार्किंग में कैमरे लगाए गए हैं जो बताते हैं कि कौन सी पार्किंग कितनी खाली या भरी है। जब कोई पार्किंग भर जाती है, फिर हम उसको बंद करके अगली वाली पार्किंग एक्टिवेट करते हैं। एआई कैमरा की उपयोगिता पर उन्होंने कहा कि एआई कैमरों से निर्णय लेने में काफी मदद मिलती है, लेकिन हम पूरी तरह इन पर निर्भर नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें