Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजHusband Threatens Wife Over Unreturned Scooter Amid Ongoing Divorce Case in Prayagraj

स्टॉफ नर्स ने पति पर दर्ज कराया स्कूटी हड़पने का केस

प्रयागराज की एक स्टॉफ नर्स ने अपने पति पर स्कूटी वापस न करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। उनकी शादी 2014 में हुई थी और तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा है। पति ने स्कूटी 15 दिन के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 10 Aug 2024 02:29 PM
share Share

प्रयागराज, संवाददाता। कोतवाली में स्कूटी 15 दिन के लिए मांग कर ले जाने और फिर वापस न करने का मामला सामने आया है। जब पत्नी ने पति से स्कूटी वापस मांगी तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इतना नहीं पति-पत्नी के बीच तलाक का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है।

एसआरएन अस्पताल में स्टॉफ नर्स युवती की ने तहरीर दी है कि उसकी शादी वर्ष 2014 में एक युवक से आर्य समाज मंदिर में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही संबंध ठीक नहीं रहा। इसके चलते उनके बीच तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा है। स्टॉफ नर्स का आरोप है कि छह माह पहले उसका पति 15 दिन के लिए पीड़िता से स्कूटी मांगकर ले गया था और बोला था कि 15 दिन में वापस कर देगा लेकिन अभी तक वापस नहीं किया। स्कूटी वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है। फोन कर धमकाया कि तुमको जिंदा नहीं छोडूंगा। आरोपी पति सिविल लाइंस स्थित रेस्टोरेंट में नौकरी करता है। कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख