स्टॉफ नर्स ने पति पर दर्ज कराया स्कूटी हड़पने का केस
प्रयागराज की एक स्टॉफ नर्स ने अपने पति पर स्कूटी वापस न करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। उनकी शादी 2014 में हुई थी और तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा है। पति ने स्कूटी 15 दिन के लिए...
प्रयागराज, संवाददाता। कोतवाली में स्कूटी 15 दिन के लिए मांग कर ले जाने और फिर वापस न करने का मामला सामने आया है। जब पत्नी ने पति से स्कूटी वापस मांगी तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इतना नहीं पति-पत्नी के बीच तलाक का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है।
एसआरएन अस्पताल में स्टॉफ नर्स युवती की ने तहरीर दी है कि उसकी शादी वर्ष 2014 में एक युवक से आर्य समाज मंदिर में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही संबंध ठीक नहीं रहा। इसके चलते उनके बीच तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा है। स्टॉफ नर्स का आरोप है कि छह माह पहले उसका पति 15 दिन के लिए पीड़िता से स्कूटी मांगकर ले गया था और बोला था कि 15 दिन में वापस कर देगा लेकिन अभी तक वापस नहीं किया। स्कूटी वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है। फोन कर धमकाया कि तुमको जिंदा नहीं छोडूंगा। आरोपी पति सिविल लाइंस स्थित रेस्टोरेंट में नौकरी करता है। कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।