Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsHusband Murders Wife in Jhunsi Shocking Case of Domestic Violence Revealed

दिल्ली की महिला का पति ने किया था कत्ल

Prayagraj News - झूंसी के आजाद नगर में एक महिला की हत्या उसके पति ने की। पति अशोक ने महाकुम्भ घुमाने के बहाने पत्नी मीनाक्षी को झूंसी बुलाया और लॉज में उसकी हत्या कर दी। बच्चों को बताया कि उनकी मां मेले में खो गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 21 Feb 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली की महिला का पति ने किया था कत्ल

झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। झूंसी के आजाद नगर स्थित लॉज के शौचालय में दो दिन पहले महिला की निर्मम तरीके से की गई हत्या का शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक हत्या करने वाला मृतका का पति है और वह महाकुम्भ घुमाने के बहाने पत्नी को दिल्ली से लेकर आया था। वारदात के बाद उसने बच्चों से कहा था कि उनकी मां मेले में खो गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

झूंसी पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी अशोक वाल्मीकि उर्फ टीटू ने सोमवार को अपनी पत्नी मीनाक्षी को महाकुम्भ में स्नान कराने के बहाने बुलाया था। मंगलवार रात दोनों झूंसी स्थित एक लॉज में ठहरे थे। वहीं, बाथरूम में अशोक ने चाइनीज चाकू से मीनाक्षी की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद अशोक ने अपने बच्चों को फोन पर बताया कि उनकी मां महाकुम्भ मेले में खो हो गई है। सूचना मिलते ही बेटा आदर्श अपने दोस्तों व मामा प्रवेश के साथ प्रयागराज पहुंचा और मां की तलाश करने लगा। इस दौरान अशोक भी उनके साथ मीनाक्षी की तलाश करने का नाटक करता रहा, जिससे किसी को शक न हो। बेटे आदर्श ने बताया कि उसका पिता मां के लिए दहाड़ें मारकर रो रहा था, लेकिन जब पुलिस ने सच्चाई बताई तो सब स्तब्ध रह गए।

परिजनों के अनुसार, अशोक पहले भी पत्नी की हत्या की साजिश कर चुका था। वह इसी नीयत से मीनाक्षी को हरिद्वार भी ले गया था, लेकिन वहां सफल नहीं हो पाया। झूंसी थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी अशोक ने पहले से ही हत्या की योजना बना रखी थी। इसके लिए उसने दिल्ली से चाइनीज चाकू खरीदा था। मंगलवार रात जब मीनाक्षी शौचालय गई, तो अशोक ने पीछे से हमला कर उसका गला रेत दिया और फरार हो गया। मीनाक्षी के तीन बेटे अश्वनी, आदर्श और आशीष हैं। मां की मौत हो गई और पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों बेटे जैसे अनाथ हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें