रोटा वायरस का इंजेक्शन लगाने वाली आरोपी नर्स निलंबित
Prayagraj News - प्रयागराज के सृजन अस्पताल में रोटा वायरस की दवा को शिशु को मुंह से ड्रॉप देने के बजाय इंजेक्शन के रूप में दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने आरोपी नर्स को निलंबित कर दिया है और तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की...
प्रयागराज। एल्गिन रोड सिविल लाइंस स्थित सृजन अस्पताल में सोमवार को रोटा वायरस की दवा शिशु को मुंह से ड्रॉप पिलाने की जगह इंजेक्शन रूप में लगाने पर अस्पताल प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। इस प्रकरण में मंगलवार को अस्पताल प्रशासन की ओर से आरोपी नर्स के खिलाफ तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। साथ ही नर्स पुष्पा यादव को निलंबित कर दिया है। अस्पताल के निदेशक डॉ. बीबी अग्रवाल ने बताया कि जांच टीम में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.जेवी राय, डॉ. रजनीश राय और डॉ. दीपाली श्रीवास्तव शामिल हैं। जांच टीम आरोपी नर्स का बयान दर्ज करने के अलावा पीड़ित परिजनों से संपर्क करेगी और मौके पर मौजूद अन्य लोगों का भी बयान दर्ज करेगी। जांच टीम दस दिन में रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पीड़ित सुमित मित्रा ने बताया कि वे पीएम, सीएम और स्वास्थ्य विभाग से दोबारा शिकायत करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।