बच्चों के सामने ही पिता व चाचा ने मां की कर दी निर्मम हत्या
Prayagraj News - प्रयागराज में राजेश भारती ने अपनी पत्नी प्रीति भारती की निर्मम हत्या कर दी। बच्चों ने देखा कि पिता ने मां को गोली मारी और चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पिता और चाचा ने बच्चों को धमकाया कि वे किसी को...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जिस मां के आंचल की छांव में बच्चे बड़े हुए, उन्हीं बच्चों के आंखों सामने पिता ने उनकी मां की निर्मम हत्या कर दी। बच्चों के गिड़गिड़ाने के बावजूद पिता और चाचा को रहम नहीं आया। आरोपियों ने बच्चों के सामने ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रीति को गोली मारी, इसके बाद चाकू से बेरहमी गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों बच्चों ने रोते हुए पुलिस को आंखों देखी घटना बयान की, तो सबके होश उड़ गए।
धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीवां में बीते शनिवार की देर रात राजेश भारती ने अपनी पत्नी प्रीति भारती की निर्मम हत्या कर दी। बच्चों ने पुलिस को बताया कि उसके पिता राजेश अक्सर मां प्रीति भारती से मारपीट करते थे। कई बार बीचबचाव किया गया, लेकिन पिता बेवजह शक के आधार पर अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे थे। पुलिस के मुताबिक शनिवार रात प्रीति की बेटी और बेटा सो रहे थे। इसी बीच प्रीति के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर बच्चों की नींद खुल गई। भागकर देखा, तो पिता राजेश के साथ चाचा राकेश, दीपक व दीपू उनकी मां प्रीति की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे। इसके बाद पेट में गोली मारने के बाद चाकू से गला रेत दिया।
हत्या के बाद चारों ने बच्चों को मुंह नहीं खोलने तक की धमकी दी। साथ ही धमकाया कि अगर पुलिस को बताया तो उनको भी मौत के घाट उतार देंगे। दोनों बच्चे पहले कुछ देर तक अपनी मां के शव से लिपटकर रोते रहे। इसके बाद अपने नाना नरेश भारती को घटना की सूचना दी। गोली की आवाज सुनकर जब तक आसपास के घरों से बाहर निकलते, तब तक चारों आरोपी फरार हो चुके थे। थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि मृतका के पिता नरेश भारती की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
सर्विलांस व एसओजी टीम भी हुई सक्रिय
प्रीति भारती की हत्या के बाद फरार आरोपियों की तलाश में धूमनगंज थाने के साथ ही सर्विलांस व एसओजी टीम भी सक्रिय हो गई है। आरोपियों के मोबाइल के अंतिम लोकेशन को सर्च किया जा रहा है। साथ ही उनके नाते-रिश्तेदारों व अन्य संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।