Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsHorrific Murder in Prayagraj Woman Shot and Stabbed by Husband and Brothers-in-law

महिला की गोली मारकर हत्या, पति-देवर फरार

Prayagraj News - प्रयागराज में एक दिल दहला देने वाली घटना में पति और तीन देवरों ने मिलकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रीति की हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले उसे गोली मारी और फिर चाकू से गला रेत दिया। घटना के बाद सभी आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 9 March 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
महिला की गोली मारकर हत्या, पति-देवर फरार

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। धूमनगंज थानाक्षेत्र के नीवां में दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई। पति व तीन देवरों ने मिलकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को पहले गोली मारी फिर चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी फरार हो गए। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर तलाश में जुटी है।

एयरपोर्ट थानाक्षेत्र के पीपल गांव निवासी नरेश भारतीया की बेटी 36 वर्षीय प्रीति की नीवां निवासी राजेश भारतीया से शादी हुई थी। दंपती की 17 वर्षीय बेटी और 15 वर्षीय बेटा है। प्रीति आंगनबाड़ी कार्यकत्री थी। पुलिस के मुताबिक राजेश पत्नी पर शक करता था और आए दिन दोनों में झगड़ा होता था। शनिवार देर रात लगभग दो बजे एकबार फिर दंपती में कहासुनी हुई। आरोप है कि राजेश ने अपने भाई दीपू, दीपक और राकेश के साथ मिलकर प्रीति के पेट में गोली मार दी। इसके बाद चाकू से उसका गला रेत दिया। दोनों बच्चों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। वहीं घटना की जानकारी होते ही मृतका के मायका पक्ष व मोहल्ले वालों में खलबली मच गई।

थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि मृतका के पिता नरेश भारतीया की तहरीर पर फरार आरोपी राजेश, दीपक, दीपू व राकेश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।