होली पर तीन परिवारों में छाया मातम
Prayagraj News - होली के दिन अलग-अलग हादसों में झूंसी में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर घायल बताया जा रहा...
झूंसी। हिन्दुस्तान संवाद
होली के दिन अलग-अलग हादसों में झूंसी में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर घायल बताया जा रहा है। तीन लोगों की मौत से उनके घरों में मातम छा गया। इन परिवारों की होली बेरंग हो गई।
क्षेत्र के सोनवटी गांव की रमावती पत्नी लालजी यादव सोमवार को अंदावा गांव में ट्रेन की चपेट में आ गई। मौके पर ही रमावती की मौत हो गई। सूचना पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने लोगों से मृतका की पहचान कराई। वहीं, दूसरी घटना में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। दारागंज का भरत हेतापट्टी गांव में अपने मित्र होरीलाल से होली मिलने गया था। लौटते वक्त गारापुर मार्ग पर सड़क किनारे बने एक मकान में बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। दुर्घटना में भरत की मौके पर ही मौत हो गई। गारापुर मार्ग पर ही आमने-सामने बाइक टकराने से बाइक सवार मुजीब अहमद (22) की मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार झूंसी का सोनू घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।