सेवा कुम्भ में मातृ-पितृ, नारी शक्ति और प्रकृति वंदन
Prayagraj News - हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान द्वारा महाकुम्भ के दौरान हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा कुम्भ का आयोजन किया जाएगा। 11 जनवरी से प्रदर्शनी और गंगा वंदन कार्यक्रम शुरू होगा। इसके अलावा, मातृ-पितृ वंदन,...
हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान की ओर से महाकुम्भ के दौरान हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा कुम्भ का आयोजन होगा। रविवार को ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में आयोजन समिति की बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। संस्थान के महासचिव और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारिणी सदस्य नागेंद्र ने बताया कि 11 जनवरी को हिंदू आध्यात्मिक सेवा कार्यों की प्रदर्शनी का शुभारंभ और गंगा वंदन कार्यक्रम होगा। क्षेत्रीय संयोजक अमरनाथ ने कहा कि 19 जनवरी को मातृ-पितृ वंदन और प्रकृति वंदन, 25 जनवरी को राष्ट्र रक्षक सम्मान, 31 जनवरी को संत सम्मेलन और राष्ट्र निर्माण में संतों की भूमिका विषय पर संगोष्ठी होगी। नौ फरवरी को नारी शक्ति वंदन, 10 फरवरी को योग स्वास्थ्य चेतना दिवस का आयोजन होगा। 16 फरवरी को कन्या वंदन और आचार्य वंदन के साथ समापन होगा। बैठक में राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, विजय कुमार पांडेय, शरद गुप्त, आशीष मोहन, महेश्वर मिश्रा, दशरथ प्रसाद, वंदना तिवारी, अल्पना सिंह, अंजलि सिन्हा, विवेक स्वरूप, देवेंद्र शुक्ला, डॉ. अमित कुमार दूबे, कीर्ति प्रकाश द्विवेदी, अरुण दुबे, ममता द्विवेदी, समरेंद्र कुमार सिंह, मनीष द्विवेदी, मानव चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।