साधु जी सीता राम... हिंदू राष्ट्र बनाओगे
Prayagraj News - परमार्थ शिविर में चल रही हनुमत कथा के दूसरे दिन आरती स्वच्छता कर्मियों को समर्पित रही। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र बनाने की अपील की। बाबा रामदेव ने भी लोगों से भागीदारी की अपील की और...
मेला क्षेत्र अरैल स्थित परमार्थ शिविर में चल रही हनुमत कथा के दूसरे दिन की आरती स्वछता कर्मियों को समर्पित रही। संगम में स्नान करने के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम सरकार) ने स्वामी चिदानंद सरस्वती के सानिध्य में हिंदू राष्ट्र बनाने की अपील की। कहा कि हिंदू राष्ट्र बनने में सभी अपना सहयोग दें। संगम में स्नान और पूजन के बाद पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा पंडाल पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि साधु जी..। जिस पर सभी श्रद्धालुओं ने सीता राम कहकर उनका अभिवादन किया। मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव कथा पंडाल पहुंचे। उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए लोगों से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमान जी के गुणगान, राष्ट्र भक्ति, प्रभु प्रेम, समर्पण और उनकी लीलाओं का वर्णन किया। स्वामी रामदेव ने अमृत है हरि नाम जगत में.. भजन करते हुए राशन कम और आसन ज्यादा, भोजन कम और भजन ज्यादा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति का अद्भुत आकर्षण है। सनातन संस्कृति भारत का गौरव है। आसन, प्राणायाम व योग करें तो हमारे शरीर से भी स्वास्थ्य रूपी अमृत निकलेगा।
इसके बाद पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद ने संकल्प कराया कि हम सभी सनातनी हिंदू हैं। सनातन धर्म की जय-जय कार करने वालों के साथ सनातन को जीने वाले बनें। साध्वी भगवती सरस्वती ने अपने संबोधन में कहा कि महाकुम्भ, आत्मिक जागृति और परिशुद्धता का महापर्व है।
पुस्तक का विमोचन
कथा पंडाल में स्वामी चिदानंद ने एक साधक की गाथा-बागेश्वर धाम सरकार कृति का विमोचन किया। उन्होंने बताया कि पुस्तक आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जीवन के अनदेखे और अनछुए पहलुओं को समर्पित है। इस अवसर पर स्वामी लक्ष्मण गुरुजी, प्रमोद जोशी, मनोज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।