कृत्रिम बुद्धिमत्ता ने हिंदी के उपयोग को बढ़ावा दिया
आर्य कन्या महाविद्यालय में राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत प्रो. चंदा देवी ने 'हिंदी की दशा और दिशा' पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता ने हिंदी के उपयोग को बढ़ावा दिया है। पंकज...
आर्य कन्या महाविद्यालय में राजभाषा पखवाड़े के तहत बुधवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय हिंदी विभाग की प्रो. चंदा देवी ने ‘हिंदी की दशा और दिशा विषय पर व्याख्यान दिया। कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता ने हिंदी के उपयोग को बढ़ावा दिया है तथा प्रवासी साहित्य लेखन एवं पत्र-पत्रिकाओं ने हिंदी के विकास में महत्वपूर्ण कार्य किया है। अध्यक्ष शासी निकाय पंकज जायसवाल ने कहा कि हिंदी की दशा एवं दिशा प्रगतिशील है क्योंकि इसमें रोजगार के विविध अवसर उपलब्ध हैं। स्वागत प्राचार्या प्रो. अर्चना पाठक, संचालन डॉ. मुदिता तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शशि कुमारी ने किया। कार्यक्रम में सलाहकार डॉ. ममता गुप्ता, उपप्राचार्या डॉ. इभा सिरोठिया, डीन डॉ. अंजू श्रीवास्तव, डॉ. सुधा सिंह, डॉ. निलांजना जैन, चीफ प्रॉक्टर डॉ. रंजना त्रिपाठी, डॉ. निशा, डॉ. हेमलता, डॉ. स्मिता, डॉ. सोनमती, डॉ. शिखा उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।