फिल्म ' जाइए आप कहां जाएंगे' में नजर आएंगे अभिनेता करण आनंद
Prayagraj News - प्रयागराज। हिंदी फिल्म 'जाइए आप कहां जाएंगे' में अभिनेता करण आनंद मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी और महिलाओं के हित में है। फिल्म में शहरी स्वच्छता के मुद्दे को उठाया गया है।...
प्रयागराज। हिंदी फीचर फिल्म 'जाइए आप कहां जाएंगे' में कीडगंज के रहने वाले फिल्म अभिनेता करण आनंद मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दो घंटे की फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के बारे में शनिवार को अभिनेता करण आनंद ने सिविल लाइंस स्थित एक होटल में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म महिलाओं के हित में बोलती फिल्म है। शहरों में आज भी स्वच्छता की बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। खासकर शहरी महिलाओं को बाजार में टॉयलेट जाने में अधिक परेशानी होती है। फन एंटरटेनमेंट व पुराजित प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता हनवंत खत्री हैं। फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हुई है। करण के अनुसार फिल्म की कहानी ऐसे दृश्य से रूबरू कराता है जिसका मकसद सिर्फ समाज को बेहतर बनाना नहीं है, बल्कि अपने पिता का सम्मान और अपनी बेटी का प्यार भी हासिल करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।