ट्रक ने कार और टैंकर में मारी टक्कर
Prayagraj News - नैनी में एक बड़ा हादसा हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ने पेट्रोल लदे टैंकर से टक्कर मारी, जिसके बाद ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कार को 100 मीटर तक घसीटा। गनीमत रही कि कार सवार सुरक्षित निकल गए। पीड़ित ने अज्ञात...
नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के मामा भांजा तालाब के पास सोमवार आधी रात बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक पेट्रोल लदे टैंकर भिड़ गई। इसके बाद ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कार में पीछे से टक्कर मार दी। कार लगभग 100 मीटर तक घिसटती चली गई। गनीमत रही कि कार सवार उसमें से निकल कर अपने कमरे में चले गए थे। पीड़ित ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नैनी बाजार, चक रघुनाथ निवासी दीपांशु केसरवानी पुत्र दशरथ लाल केसरवानी की मामा भांजा के पास मार्केट है। देर रात दीपांशु अपने मामा भांजा स्थित मार्केट वाले घर गए थे। देर रात लगभग दो बजे वह अपनी कार सड़क किनारे खड़ी करके घर गए थे कि कुछ देर बाद घूरपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पहले पेट्रोल लदे टैंकर में टक्कर मारी उसके बाद उसने दीपांशु की कार में टक्कर मारते हुए 100 मीटर तक साथ घसीट ले गई। हादसे का सीसीटीवी देखकर लोग सहम गए। पीड़ित की तहरीर पर नैनी पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।