लॉकडाउन 21 दिन बढ़ते ही हाय-तौबा, दुकानों पर भीड़

कोरोना से लड़ाई के लिए लॉकडाउन की अवधि 25 मार्च से 21 दिन और बढ़ाए जाने के ऐलान के बाद मंगलवार रात दुकानों में भीड़ जुट गई। पीएम के संबोधन के बाद लोग जरूरत का सामान घर में जुटाने के लिए बाजार की ओर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 24 March 2020 10:40 PM
share Share

कोरोना से लड़ाई के लिए लॉकडाउन की अवधि 25 मार्च से 21 दिन और बढ़ाए जाने के ऐलान के बाद मंगलवार रात दुकानों में भीड़ जुट गई। पीएम के संबोधन के बाद लोग जरूरत का सामान घर में जुटाने के लिए बाजार की ओर भागे। ऐसे में दुकानों पर भीड़ जुट गई। किराना, सब्जी और पूजा सामग्री की दुकानों में भीड़ बढ़ी तो पुलिस को उतरना पड़ा। कई जगह भीड़ हटाने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी।

मंगलवार को जरूरी सामानों वाली दुकानें खुली रहीं। रात आठ बजे तक ज्यादातर दुकानों पर सन्नाटा रहा लेकिन आठ बजे पीएम के उद्बोधन में लॉकडाउन की अवधि 21 दिन बढ़ाने के ऐलान से लोग दुकानों की ओर भागे। ऐसे में चौक, सिविल लाइंस कटरा, राजापुर, बहादुरगंज, मुट्ठीगंज, जानसेनगंज, हिम्मतगंज, नखास कोहना, लूकरगंज, करेली, बेनीगंज, अटाला, करेली, मीरापुर, अतरसुइया, तेलियरगंज, रसूलाबाद, फाफामऊ, गोविंदपुर, शिवकुटी, मम्फोर्डगंड, कटरा, एलनगंज, ओम गायत्रीनगर, सलोरी, दारागंज आदि क्षेत्रों में लोग सामान खरीदने निकल पड़े। रात नौ बजे तक दुकानों में भीड़ जमा हो गई। शहर उत्तरी के कई इलाकों में पुलिस ने भीड़ हटाने के लिए लाठी भांजकर दुकानें बंद कराईं।

इससे पहले सुबह भी सब्जी मंडियों में लोगों की भीड़ बढ़ी। गऊघाट सब्जी मंडी में भीड़ हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। तेलियरगंज, फाफामऊ, सब्जी की दुकानों पर भी सुबह पुलिस ने भीड़ नहीं जुटने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें