श्रमिकों के हालात की निगरानी करेगी हेल्प डेस्क
लॉकडाउन की अवधि में श्रमिक बेरोजगार न हों इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस टीम-9 का गठन किया...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता
लॉकडाउन की अवधि में श्रमिक बेरोजगार न हों इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस टीम-9 का गठन किया है उसमें श्रम विभाग को शामिल किया गया है। श्रम विभाग को जिम्मा दिया गया है जिसके तहत सभी फैक्ट्री में वेतन व दूसरी समस्याओं को ध्यान में रखा जाए।
पिछले साल जब सरकार ने लॉकडाउन लगाया था तो उत्पादन भी ठप हो गया था। इस बार लॉकडाउन बाजारों तक सीमित है। फैक्ट्रियों के उत्पादन पर रोक नहीं है। फैक्ट्रियों को आधे स्टाफ के साथ काम करने की अनुमति दी गई है। तमाम जगह से यह शिकायत आई कि आधे स्टाफ की बात पर कंपनियों ने आधे लोगों को निकालना शुरू कर दिया है। इस पर सीएम की ओर से श्रम विभाग को नोडल बनाया गया है। उपायुक्त श्रम राकेश द्विवेदी ने बताया कि इसके लिए जिले में सभी 187 फैक्ट्रियों में हेल्प डेस्क बना दी गई है। जहां पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल तक वेतन की कोई समस्या नहीं आई है।
ईंट भट्ठों ने दिया वेतन
जिले में कुल 436 ईंट भट्ठे हैं। उत्पादन का असर यहां पर दिखाई दिया। हंडिया क्षेत्र के भट्ठा संचालकों ने अपने श्रमिकों के वेतन में कटौती कर दी थी। हालांकि श्रम विभाग की टीम ने जब यहां पर पहुंचकर सक्रियता दिखाई तो सभी को वेतन जारी किय गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।