Notification Icon

नाले की टूटी दीवार, हावड़ा-दिल्ली ट्रैक पर खतरा बरकरार

प्रयागराज के आजाद नगर में मंगलवार को बारिश के बाद नाले की दीवार ढह गई, जिससे रेलवे ट्रैक के नीचे मिट्टी कटने लगी। स्थानीय लोगों ने नगर निगम में शिकायत की, जिसके बाद जेसीबी ने मलबा हटाया, लेकिन कटान...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 19 Sep 2024 06:24 AM
share Share

प्रयागराज। साउथ मलाका आजाद नगर में मंगलवार को हुई बारिश के बाद रेलवे ट्रैक से सटे नाले की दीवार ढह गई। दीवार टूटने के बाद नाला चोक हुआ और पानी तेज वेग से निकल कर रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी पर जाने लगा, जिससे कटान हो रहा है। लगातार हो रहे कटान से हावड़ा-दिल्ली ट्रैक पर खतरा मंडरा रहा है। आजाद नगर इलाके में रेलवे ट्रैक से सटाकर एक नाला बना है। जिसका पानी रोकने के लिए दीवार बनाई गई है। मंगलवार को बारिश के दौरान नाले की दीवार टूटी तो पूरा नाला चोक हो गया। पानी तेज वेग से दूसरी ओर बहने लगा और रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी पर जाने लगा। जिससे कटान शुरू हो गया। वहीं, ट्रैक के किनारे तमाम कच्चे निर्माण भी हैं। पानी का वेग इतना तेज है कि नीचे के कच्चे मकान भी बह गए। क्षेत्रीय लोगों ने जब नगर निगम में शिकायत कराई तो जेसीबी पहुंची और नाले का मलबा निकाला गया। जिससे पानी की निकासी तो शुरू हुई लेकिन ट्रैक की मिट्टी का कटान जारी है। यह हावड़ा-दिल्ली मार्ग प्रयागराज मंडल का अति व्यस्त रूट है। दिनभर में यहां से 50 से अधिक ट्रेनों का तेज गति से आवागमन होता है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि ट्रेन के गुजरते वक्त लगातार ऐसा लग रहा है कि मिट्टी पूरी तरह से दरक न जाए। यह समस्या जब क्षेत्रीय लोगों तक पहुंची तो पार्षद रितेश मिश्र, जेपी दुबे डीआरएम दफ्तर पहुंचकर डीआरएम के नाम सम्बोधित पत्र दिया। जिससे दीवार टूटने की घटना की जानकारी दी और अविलंब दीवार का निर्माण करने के मांग उठाई। इस बारे में पूछने पर प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह का कहना है कि यहां पर टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। अगर मिट्टी धंस गई तो निश्चिततौर पर हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें