Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजHearing Postponed for Atiq Ahmed and Brother Ashraf s Murder Accused

अतीक-अशरफ हत्याकांड के मुकदमे की सुनवाई टली

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्यारोपितों की सुनवाई जिला न्यायालय में जज के अवकाश के कारण टल गई। अब सुनवाई 9 सितंबर को होगी। तीनों आरोपी चित्रकूट जेल में हैं। मुकदमे की सुनवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 27 Aug 2024 07:55 PM
share Share

प्रयागराज, विधि संवाददाता। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्यारोपितों के विचाराधीन मुकदमे की सुनवाई टल गई है। यह सुनवाई मंगलवार को जिला न्यायालय के कोर्ट में होनी थी। पिछली नियत तिथि पर मुकदमे के पहले गवाह तत्कालीन इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश मौर्य की गवाही दर्ज की गई थी। कोर्ट में जज के अवकाश पर होने की वजह से मंगलवार को गवाही दर्ज नहीं की गई। अब सुनवाई नौ सितबंर को होगी।

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के तीनों हत्यारोपित सनी उर्फ पूरन सिंह उर्फ मोहित सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य चित्रकूट की जिला कारागार में निरुद्ध हैं। विचाराधीन मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में न्यायाधीश विष्णु कुमार मिश्र के समक्ष चल रही है। पहले इस मुकदमे की सुनवाई जिला जज की कोर्ट में हो रही थी। आरोपितों के विरुद्ध एसआईटी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 13 जुलाई 2023 को आरोप पत्र दाखिल किया था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बाद मुकदमे को परीक्षण हेतु सत्र न्यायालय को सुपुर्द करने का आदेश दिया था ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें