अस्पतालों में प्राइवेट वार्ड तैयार, संचालन अधूरा
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान अस्पतालों के कायाकल्प के लिए 18 परियोजनाएं शुरू की गई थीं। बेली, कॉल्विन और टीबी अस्पताल में नए प्राइवेट वार्ड का निर्माण किया गया है, लेकिन कॉल्विन में नर्स स्टॉफ की...
प्रयागराज। महाकुम्भ में अस्पतालों के कायाकल्प के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 18 परियोजनाएं शुरू की गयी थीं। निर्माण कार्यों में बेली अस्पताल में आठ, कॉल्विन में चार, डफरिन में दो, टीबी अस्पताल में दो निर्माण और विस्तारीकरण के कार्य शामिल थे। इसमें कॉल्विन, बेली और टीबी अस्पताल में नए प्राइवेट वार्ड महाकुम्भ से पहले ही शुरू किए जाने थे, जिससे मरीजों को अधिक लाभ मिलने की उम्मीद थी। इस बीच बेली में 20 में से पांच नए प्राइवेट वार्ड की शुरूआत मार्च में हो गयी लेकिन टीबी अस्पताल और कॉल्विन में नए प्राइवेट के वार्ड का संचालन शुरू नहीं हो पाया।सबसे ज्यादा दिक्कत कॉल्विन अस्पताल में बनाए गए 14 नए प्राइवेट वार्ड को लेकर है। अस्पताल परिसर में बिल्डिंग तो बनकर तैयार हो गयी है लेकिन नर्स स्टॉफ की कमी होने के कारण वार्ड को शुरू करने में अड़चन आ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।