होली की खुशी न हो बदरंग, लगाएं प्राकृतिक रंग
Prayagraj News - प्रयागराज में होली के दौरान सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी गई है। रासायनिक रंग आंखों और त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यदि किसी को रंगों से एलर्जी है, तो उन्हें रंगों से बचना चाहिए। विशेषज्ञों ने कहा...

प्रयागराज। होली के उल्लास में सेहत का भी ध्यान रखना जरूरी है। बाजार में बिक रहे तरह-तरह के रासायनिक रंग आंख और त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को रंगों से एलर्जी है, तो उन्हें रंग से बचना चाहिए। बेली अस्पताल के वरिष्ठ त्चचा रोग विशेषज्ञ डॉ़ विमुलेंदु शेखर कहते हैं कि छोटी सी असावधानी और गलतियां आपकी त्वचा की सेहत को बिगाड़ सकती है। होली खेलते समय चेहरे, बाल और हाथ की त्वचा में वार्निस लगाने से बचें। कॉल्विन अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ़ राम मिलन के अनुसार, होली खेलते समय यदि आंखों में रंग चला जाए तो रोशनी को खतरा पैदा हो सकता है। यहां तक कि अंधता का भी शिकार होना पड़ सकता है, क्योंकि रंगों में सिलिका व लेड (सीसा) जैसे खतरनाक रासायनिक तत्वों का मिश्रण रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।