Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजHealth Seminar in Prayagraj Emphasizing Nature and Well-being

स्वास्थ्य ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी : डॉ. वंदना

प्रयागराज में गार्डेन एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉ. वंदना बंसल ने जीवन शैली में प्राकृतिकता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि हरे-भरे बाग-बगीचे स्वास्थ्य और शांति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 17 Nov 2024 09:26 PM
share Share

प्रयागराज। गार्डेन एसोसिएशन की ओर से रविवार को जार्जटाउन में स्वास्थ्य विषयक संगोष्ठी हुई। इस मौके पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना बंसल ने कहा कि बदलती जीवन शैली में प्रकृति के नजदीक रहना जरूरी है। हरे-भरे बाग-बगीचे स्वास्थ्य के साथ शांति भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। अध्यक्ष प्रभा भार्गव ने कहा कि हमें स्वस्थ रहना है तो पेड़-पौधों को नष्ट होने से बचाना होगा। आभार ज्ञापन डॉ. बबीता अग्रवाल, संचालन अंशुमालिका ने किया। न्यायमूर्ति पूनम श्रीवास्तव, किरन पांडेय, डॉ. शान्ति चौधरी, भावना शिक्षार्थी, पूजा, डॉ. साक्षी, राजलक्ष्मी शुक्ला, किरण चावला, सुषमा कपूर मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें