Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsHealth Department Inspects Hospitals in Handia Following Public Complaints

हंडिया में तीन अस्पतालों के खिलाफ की गई कार्रवाई

Prayagraj News - स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हंडिया में अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। छोटे लाल एंड ट्रामा सेंटर के अभिलेख डीएम को भेजने के लिए निर्देशित किए गए। जीवन शक्ति चैरीटेबल हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 14 Nov 2024 09:10 PM
share Share
Follow Us on

जन शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को हंडिया में अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ डॉ. आशु पांडेय के निर्देश पर एसडीएम हंडिया अंबरेश यादव के नेतृत्व में एसीएमओ पंजीकरण डॉ. आरपी पांडेय और टीम ने बरौत स्थित छोटे लाल एंड ट्रामा सेंटर का निरीक्षण कर संबंधित अभिलेख को डीएम के पास भेजने के निर्देश दिए। जीवन शक्ति चैरीटेबल हॉस्पिटल के अभिलेख सही न पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। इस क्रम में टीम ने पंकज नगर चौराहा के पास डॉ. विजान ठाकुर की अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को सील कर दिया गया। नंदिनी हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर में मरीज भर्ती थे लेकिन डॉक्टर, नर्स न होने व प्रदूषण की एनओसी न होने के कारण पंजीकरण निलंबित कर दिया गया। संबंधित अस्पतालों के बारे में जयचंद्र मौर्य, श्याम सुंदर बिंद और मनोज कुमार सिंह की ओर से स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिली थी। निरीक्षण टीम में जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश जायसवाल और जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. पंकज पांडेय शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें