Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsHealth Camp Launched for Early Detection of Oral Cancer Using AI Technology

नेत्र कुम्भ में एआई तकनीक के मुख कैंसर की होगी जांच

Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में आरोग्य मुख कुम्भ का शुभारंभ हुआ, जिसमें मुख कैंसर की प्रारंभिक जांच एआई तकनीक से की जाएगी। यह शिविर एक महीने तक चलेगा और इसमें देश के विशेषज्ञ सेवाएं देंगे। तंबाकू के सेवन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 7 Feb 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
नेत्र कुम्भ में एआई तकनीक के मुख कैंसर की होगी जांच

महाकुम्भ नगर, संवाददाता। सेक्टर-छह बजरंग दास मार्ग पर संचालित नेत्र कुम्भ में शुक्रवार को आरोग्य मुख कुम्भ का शुभारंभ आरएसएस के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने किया। शिविर में एक माह तक मुख के कैंसर की प्रारंभिक जांच एआई तकनीक से की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से मुख कैंसर की पहचान आसानी से हो जाएगी। आरोग्य मुख कुम्भ का संचालन इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस, बेंगलुरु और एम्स दिल्ली की ओर से किया जाएगा। इसमें देश के जाने माने कैंसर रोग विशेषज्ञ सेवाएं देंगे। नेत्र कुम्भ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ प्रवीण रेड्डी के अनुसार मुख कैंसर संबंधी डाटा भी तैयार किया जायेगा। मीडिया समन्वयक डॉ़ कीर्तिका अग्रवाल ने बताया कि शिविर में तंबाकू के उत्पादों के खाने से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी अध्ययन किया जायेगा। इस मौके पर डॉ़ रंजन वाजपेयी, प्रो़ देवनाथ पाल, कैंसर विशेषज्ञ डॉ़ दीपिका मिश्रा मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें