238 छात्राओं का कराया स्वास्थ्य परीक्षण
Prayagraj News - प्रयागराज के ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर में भारत विकास परिषद लक्ष्य शाखा ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 118 छात्राओं का हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप चेक किया गया। 120 छात्रों और छात्राओं का...
प्रयागराज। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगापुरी रसूलाबाद प्रयागराज के रज्जू भैया सभागार में भारत विकास परिषद लक्ष्य शाखा प्रयागराज की ओर से छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी परामर्श दिया गया। इस दौरान 118 छात्राओं का हीमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप की चेकिंग हुई। 120 छात्र एवं छात्राओं का नेत्र परीक्षण हुआ। नेत्र परीक्षण सौरभ गुप्ता की ओर से शार्प साइट प्रयागराज के सौजन्य से हुआ। हीमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप का परीक्षण विनोद तिवारी एवं अनिल तिवारी मेडिकल कॉलेज ने कराया। कैंप का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र के सहयोग से हुआ। इस अवसर पर भारत विकास परिषद लक्ष्य शाखा प्रयागराज के मंत्री घनश्याम वैश्य, सदस्य विनोद जायसवाल, वेद प्रकाश, संरक्षक पूर्व एडीएम जितेंद्र कुमार, प्रांत के पदाधिकारी अरुण कुमार जायसवाल, निशा जायसवाल, विद्यालय के आचार्य सुधाकर पांडेय, दीपक कुमार मिश्र, बेबिका राय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।