कोरोना से जूझ रहे प्रिंसिपल की मदद को बढ़ाया हाथ
युनाइटेड मेडिसिटी में कोरोना से संघर्ष कर रहे शिवचरणदास कन्हैयालाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लालचन्द पाठक के परिवार की मदद के लिए प्रधानाचार्य...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता
युनाइटेड मेडिसिटी में कोरोना से संघर्ष कर रहे शिवचरणदास कन्हैयालाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लालचन्द पाठक के परिवार की मदद के लिए प्रधानाचार्य परिषद और शिक्षक संगठनों ने हाथ बढ़ाया है। प्रिंसिपल के परिवार पर आए संकट का समाचार मिलने के बाद उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष और सेवा समिति विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बृजेश शर्मा ने दोपहर में फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुपों पर मैसेज कर परिवार की मदद की अपील की।
उन्होंने सहायता राशि जुटाने के लिए मदन मोहन इंटर कॉलेज करछना के प्रधानाचार्य मदन मोहन शंखधर का खाता नंबर जारी किया था, जिसमें शाम तक 50 हजार रुपये की राशि प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों ने जमा की। यह राशि आठ बजे से पहले प्रिंसिपल के पुत्र गौरव पाठक के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने अस्पताल और जिला प्रशासन से बात की तथा डीआईओएस के लेखा कार्यालय से भी बात करके विद्यालय का वेतन एक-दो दिन में ही निर्गत कराने को कहा।
इसके अतिरिक्त शर्मा गुट के शिक्षक के आह्वान पर लोग व्यक्तिगत स्तर पर भी आर्थिक मदद कर रहे हैं। अपील की है कि माध्यमिक शिक्षक संघ प्रधानाचार्य परिषद के साथ है। शर्मा गुट के राजू यादव व्यक्तिगत सहयोग करने के साथ ही सोशल मीडिया पर अपील कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी, अंजनी कुमार, मो. रफीक आदि सहयोग राशि जुटा रहे हैं। कुछ लोगों ने सीधे गौरव पाठक के खाते में भी रुपये भेजे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।