ऐरावत पर सवार होकर निकले मर्यादा पुरुषोत्तम, बरसे फूल
नैनी में दशहरा के मौके पर सार्वजनिक रामलीला समिति द्वारा भव्य रामदल निकाला गया। इसमें भगवान गणेश, ध्वज पताकाएं और एक दर्जन से अधिक झांकियां शामिल थीं। प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण के दर्शन के लिए लोग...
नैनी। दशहरा के मौके पर सार्वजनिक रामलीला समिति, पीएसी नैनी का रामदल भव्यता के साथ निकाला गया। आगे भगवान गणेश, ध्वज पताकाएं व पीछे-पीछे एक दर्जन से अधिक झांकिया शमिल रहीं। ऐरावत हाथी पर सवार मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण के दर्शन को लोक उत्सुक दिखे। दल के आते ही जगह-जगह पुष्पवर्षा और आरती की गई। दल के निकलने से पूर्व समिति के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने श्रीराम व अन्य देवताओं की आरती कर उनसे आशीर्वाद लिया। रामदल में समर बहादुर सिंह, रणजीत सिंह सुनील पांडेय, गुरु प्रकाश राव, मनोज सिंह, हरे कृष्णा तिवारी, दीपू गिरी, दिलीप जायसवाल, पार्षद पवन यादव सोनू, रणविजय सिंह डब्बू, अनूप पासी, अजय श्रीवास्तव, सुधीर चड्ढा, जियाउद्दीन अहमद रमेश नेगी, रवि करण सिंह, प्रमोद सिंह, महामंत्री अजय यादव, कोषाध्यक्ष दिलीप केसरवानी, सिद्धार्थ पांडेय, हिमांशु पांडेय, धर्मराज आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।