Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजGrand Ramdal Procession Celebrates Dussehra with Cultural Splendor in Gwalior

श्रीराम की यश पताका फहराते निकला पथरचट्टी का रामदल

श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी ने विजयादशमी के अवसर पर भव्य रामदल निकाला। कमेटी के अध्यक्ष पं. मुकेश पाठक के नेतृत्व में राम-लक्ष्मण की पूजा के बाद दल ने गजानन, देवी दुर्गा, भगवान शिव और हनुमान जी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 13 Oct 2024 08:02 PM
share Share

श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से विजयादशमी के अवसर पर श्रीराम की यश पताका फहराते भव्यता के साथ रामदल निकाला गया। बाई का बाग स्थित ग्वालियर की कोठी बेणीमाधव मंदिर में कमेटी के अध्यक्ष पं. मुकेश पाठक की अगुवाई में पदाधिकारियों ने राम-लक्ष्मण का पूजन और आरती उतारकर दल को प्रस्थान किया। सबसे आगे गजानन की विशाल प्रतिमा, देवी दुर्गा, भगवान शिव व हनुमान जी की प्रतिमा तो इनके पीछे रथ पर भगवान विष्णु व कलापूर्ण रथ पर भगवान सूर्य की मोहक प्रतिमा ने दल की भव्यता बढ़ाई। दल में वैद्यनाथ स्थापना, भस्मासुर भस्म, लंका दहन, शिव पार्वती की होली, इंद्रजीत का यज्ञ, काल पर महाकाल की विजय, मायावी मेघनाद का वध जैसी चौकियां जनमानस को आकर्षित करती रहीं। दल बाई का बाग से निकलकर अपने परंपरागत मार्ग आर्य कन्या चौराहा, मुट्ठीगंज चौराहा, रामभवन चौराहा, सुलाकी चौराहा, उंचामंडी, कोतवाली से होते हुए जानसेनगंज चौराहे पर देर रात पहुंचकर समाप्त हुआ।

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी सपरिवार आर्यकन्या चौराहे पर दशहरा मेला में आए जनमानस का स्वागत करने के लिए पहुंचे। दल के मार्गों पर रोशनी की आकर्षक सजावट और हजारों लोगों की भीड़ रातभर मेला का आनंद उठाती दिखी। जगह-जगह लाउडस्पीकर की प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। दल में महामंत्री विजय सिंह, कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल अग्रवाल, प्रवक्ता लल्लू लाल गुप्त सौरभ, पं. सुधीर शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, सतीश चंद्र केसरवानी, विजय वैश्य, राजीव गुप्त, उमा लाल पांडेय, गोपालजी केसरवानी, शैलेंद्र साहू, प्रदीप गुप्त आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें