भव्यता से निकला सरगम का रामदल
Prayagraj News - नैनी में सरगम के दशहरे मेले के अवसर पर जन सेवा समिति रामलीला ने भव्य रामदल निकाला। यह रामदल काली मंदिर से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होते हुए वापस नैनी गांव पहुंचा। लोगों ने पुष्प वर्षा और आरती कर...
नैनी, संवाददाता। नई बाजार, सरगम के दशहरे मेले के मौके पर जन सेवा समिति रामलीला की ओर से भव्यता के साथ रामदल निकाला गया। नैनी गांव की काली मंदिर से निकला रामदल जीसी कंपनी से वापस एडीए मोड़, वहां से गंगा स्वीट हाउस, त्रिवेणी नगर होते हुए टीएसएल रेलवे क्रॉसिंग और सरगम सिनेमा हाल से वापस नैनी गांव जाकर समाप्ह हुआ। रामदल का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा और आरती कर स्वागत किया। रामदल के साथ चल रही भगवान गणेश, हनुमान जी, राम लक्ष्मण, भगवान भवानी शंकर एवं माता महाकाली की झांकी देख दर्शक मंत्रमुग्ध थे। मेले का सबसे प्रसिद्ध गुड़हिया जलेबी की खूब बिक्री हुई।
राम दल में प्रमुख रूप से विनय सिंह, रवि सिंह, हरिशंकर सिंह, आर एल डी दुबे, दयाशंकर तिवारी, आरके शुक्ला, विमल गुप्ता, संतोष सिंह, सनी केसरवानी, अनिल चौधरी, हरि बाबू सिंह, सुरेंद्र यादव, सिलवंत सिंह, अनुग्रह जायसवाल, विशाल श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, शशि सिंह, सर्वेश सिंह, राम जीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।