Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsGrand Entry of AATAL Akhara Saints in Jhunsi with Festive Celebration

शंभू पंचायती अटल अखाड़े ने धूमधाम से किया नगर प्रवेश

Prayagraj News - झूंसी में अटल अखाड़े के साधु संतों का नगर प्रवेश हुआ। गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ संतों की सवारी निकली। अटल पीठाधीश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती के नेतृत्व में साधु संतों का जमावड़ा हुआ और नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 5 Dec 2024 10:15 PM
share Share
Follow Us on

झूंसी। जीटी रोड चक से श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े का नगर प्रवेश हुआ। गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ अटल अखाड़े के साधु संतों की सवारी नगर प्रवेश को निकली। नगर प्रवेश के लिए अटल अखाड़े के साधु संतों का जमावड़ा दोपहर बाद पीडीए के त्रिवेणीपुरम गेट पर होने लगा था। अटल अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर, अटल पीठाधीश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती की अगुवाई में अखाड़े के पंच परमेश्वर जुटे। इसके बाद रथ पर सवार प्रमुख संत और महामंडलेश्वर नगर प्रवेश के लिए निकले। नगर प्रवेश यात्रा छतनाग से छंगू मार्केट, प्रेमा मोड़, मायापुरी कालोनी से बच्चा मार्केट मिलन चौराहा होते हुए छतनाग के ज्ञानगंगा मठ में प्रवेश करने के साथ संपन्न हुई। छतनाग में पार्षद शिवनारायण यादव घुन्नू,अशोक यादव नेताजी और तेज प्रकाश मिश्र ने अखाड़े का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें