Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsGovernment Cabinet Meeting Scheduled During Mahakumbh in Prayagraj

महाकुम्भ में कैबिनेट की बैठक तय, सत्र भी होगा आयोजित

Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। महाकुम्भ में 40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। यूपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 8 Jan 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज संवाददाता। महाकुम्भ में प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक होना तय हो गया है। इसके साथ ही विधानमंडल की बैठक भी यहां हो सकती है। बुधवार को प्रयागराज आए प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में इसके स्पष्ट संकेत दिए। अगर विधानमंडल की बैठक प्रयागराज में हुई तो पूरे सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष को भी प्रयागराज बुलाया जाएगा। मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान कैबिनेट बैठक होगी और इसके साथ ही एक सत्र भी कराने की तैयारी है। अगर इसकी मंजूरी मिली तो जल्द ही तारीख का ऐलान किया जाएगा।

मंत्री बुधवार को महाकुम्भ में पर्यटन विभाग की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रयागराज आए थे। इस दौरान तमाम जगह निरीक्षण के साथ ही मंत्री ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात की। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ में 40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस दौरान 50 देशों से राजनायिक भी प्रयागराज आएंगे। इसका आयोजन जल्द ही होगा, जो दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के गवाह बनेंगे। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुम्भ दिव्य और भव्य होगा। हर कोई इसमें पुण्य की डुबकी लगाने के लिये बेचैन है। यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों के स्वागत के लिए प्रदेश सरकार ने तो तैयारी की है, हमारा नैतिक दायित्व है कि उनका स्वागत करें।

पांच एकड़ में बन रहा है यूपी स्टेट पवेलियन

मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से पांच एकड़ में यूपी स्टेट पवेलियन की स्थापना की जा रही है, जिसमें कुल 12 सर्किट को प्रदर्शित किया जाएगा। वृहद मानचित्र पर थ्री-डी तकनीक के माध्यम से अयोध्या, काशी, मथुरा, प्रयागराज, कुशीनगर, सारनाथ, नैमिषारण्य सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को दर्शाया जाएगा।

तीन हजार में हेलीकॉप्टर की सैर

महाकुम्भ में हेलीकाप्टर से श्रद्धालुओं को तीन हजार रुपये में शहर की यात्रा कराई जाएगी। इसके अलावा श्रद्धालु प्रयागराज से काशी, अयोध्या, चित्रकूटधाम, विन्ध्वासिनी धाम जाने के लिये सड़क मार्ग व हवाई यात्रा के जरिए भी यात्रा कर सकेंगे।

नाविकों को माहात्म्य सुनाने के लिए दिया विशेष प्रशिक्षण

पर्यटन विभाग की विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया ने बताया कि महाकुम्भ से संबंधित समस्त जानकारियों के लिए वेबसाइट व एप बनाया गया है। 990 पर्यटन गाइड, 1500 वेंडरों की ट्रेनिंग कराई गई है। 1000 टैक्सी-ऑटो ड्राइवर और 600 नाविकों को स्टोरी टेलिंग का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। ये सभी श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को महाकुम्भ की कथा सुनाएंगे। विभाग ने पर्यटकों के लिए मैप 'द फेथ', बुकलेट आदि की व्यवस्था की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें