Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजGoogle Partners with Prayagraj for Kumbh Mela Navigation for 400 Million Pilgrims

कुम्भनगरी में राह दिखाएगा गूगल

प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गूगल के साथ समझौता किया है। इससे 40 करोड़ श्रद्धालुओं को मोबाइल पर कुम्भनगरी की जानकारी मिलेगी। अस्थायी जिले का नक्शा नवंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 4 Nov 2024 08:56 PM
share Share

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता महाकुम्भ के दौरान देश-दुनिया से आने वाले 40 करोड़ श्रद्धालुओं को कुम्भनगरी का चप्पा-चप्प मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई देगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने गूगल से नेविगेशन के लिए एमओयू साइन किया है। नवंबर के आखिरी सप्ताह में चार हजार हेक्टेयर में बनने वाले अस्थायी जिले का पूरा नक्शा अपलोड होगा।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने पहली बार इसके लिए गूगल से समझौता किया है। उद्देश्य है कि आने वाले लोग जब अपने मोबाइल पर गूगल खोलें तो उन्हें कुम्भनगरी की जानकारी हो जाए। अखाड़ा जाना हो या घाट, मंदिर या फिर टेंट सिटी हर जगह का पूरा ब्योरा दिखाई देगा। यहां तक की महामंडलेश्वरों के शिविरों की लोकेशन भी मिल जाएगी।

करोड़ों श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर लोगों का समागम होता है, लेकिन गूगल ने आज तक किसी अस्थायी कार्यक्रम के लिए नेवीगेशन की अनुमति नहीं दी है। यह पहली बार है कि गूगल ने महाकुम्भ की भव्यता और यहां जुटने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए अपनी नीति बदलते हुए महाकुम्भ मेला क्षेत्र को अपने नेवीगेशन मैप में शामिल किया है। गूगल और मेला प्राधिकरण के बीच हुए इस समझौते से यहां प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान आने वाले देशी-विदेशी श्रद्धालुओं को इस तकनीक का फायदा मिलेगा और वह आसानी से अपने गंतव्यों तक पहुंच सकेंगे।

डिजिटल कुम्भ की परिकल्पना होगी साकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महाआयोजन में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए डिजिटल टेक्नोलॉजी के उपयोग पर जोर दिया है। मेला प्राधिकरण की यह पहल उनकी मंशा के अनुरूप है। इसके माध्यम से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें