Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsGood News for Students Online Fee Payment and Marksheet Access at PRSU

अब छात्र अपने लॉग-इन आईडी से जमा कर सकेंगे फीस

Prayagraj News - प्रयागराज में प्रो. राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय ने 2024-25 सत्र में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन फीस जमा करने और मार्कशीट प्राप्त करने की सुविधा शुरू की है। अब छात्रों को कॉलेजों के चक्कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 12 Nov 2024 11:09 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों के शैक्षिक सत्र 2024-25 में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें फीस जमा करने और मार्कशीट के लिए विश्वविद्यालय अथवा कॉलेजों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अब विद्यार्थी अपने लॉग-इन आईडी से स्वयं फीस जमा कर सकेंगे। इस साल प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों का समर्थ पोर्टल पर लॉग-इन-आईडी बनवाई गई है। राज्य विवि यह सुविधा नवप्रवेशियों को अलगे यानी द्वितीय सेमेस्टर से प्रदान करेगा। पीआरएसयू एवं संबद्ध कॉलेजों में पूरी तरह से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू कर दिया गया है। विश्वविद्यालय एवं कैंपस के सभी कोर्सों में सेमेस्टर प्रणाली लागू है। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर के आखिरी सप्ताह से प्रस्तावित है। द्वितीय सेमेस्टर की फीस जमा और प्रथम सेमेस्टर की मार्कशीट अभ्यर्थी अपने लॉग-इन पासवार्ड से प्राप्त कर सकते हैं। रिजल्ट और फीस जमा करने के नाम पर विद्यार्थियों से अतिरिक्त शुल्क लिए जाने का आरोप कॉलेजों पर लग रहे थे। इस समस्या से भी विद्यार्थियों को निजात मिल जाएगी।

कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए पोर्टल पर अपनी नामांकन संख्या के माध्यम से लॉग-इन करना और प्रोफाइल अपडेट करना अनिवार्य किया गया था। आगामी सेमेस्टर में परीक्षा आवेदन पत्र भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने जैसी प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से संपादित होगी। इस पोर्टल पर विद्यार्थी अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी अपडेट कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें