Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsGautam Adani Visits Kumbh Mela with Son Ahead of Wedding

शादी से पहले जीत ने लिया गंगा मइया का आशीष: गौतम अदाणी

Prayagraj News - महाकुम्भ मेला क्षेत्र में अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी अपने छोटे बेटे जीत के साथ आए। जीत की शादी 7 फरवरी को है, जिसके लिए उन्होंने गंगा मइया का आशीर्वाद लिया। अदाणी ने कहा कि शादी सामान्य होगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 21 Jan 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
शादी से पहले जीत ने लिया गंगा मइया का आशीष: गौतम अदाणी

महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आए अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी अपने छोटे बेटे को भी साथ लाए थे। उनके छोटे बेटे जीत की शादी अगले महीने है। शादी से पहले उन्होंने गंगा मइया का आशीष बेटे को दिलाया। गंगा पूजन के बाद मेला क्षेत्र के वीआईपी घाट के पास पत्रकारों से बातचीत में गौतम अदाणी ने कहा कि जीत की शादी सात फरवरी को है। शादी से पहले उसने गंगा मइया का आशीष लिया।

यह पूछे जाने पर कि उनके बेटे की शादी में क्या वीआईपी का जमावड़ा दिखाई देगा, उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। शादी बेहद सामान्य तरीके से होगी। इसमें केवल परिवार के लोग ही मौजूद रहेंगे, कोई प्रदर्शन नहीं होगा। प्रदेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की असीम संभावनाए हैं। यहां इतने अवसर हैं कि तेजी से विकास होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निवेश के लिए उत्तर प्रदेश में जो काम कर रही है, अदाणी समूह उनके साथ हर समय मौजूद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें