Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsGautam Adani Attends Kumbh Mela with Family Serves Food to Devotees

महाकुम्भ नगरी में भक्ति और सेवा में रमे गौतम अदाणी

Prayagraj News - महाकुम्भ मेला क्षेत्र में अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी अपने परिवार के साथ पहुंचे। उन्होंने गंगा आरती की और श्रद्धालुओं को प्रसाद भी परोसा। अदाणी दंपती ने भोजन तैयार करने में भी मदद की और स्वयं...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 21 Jan 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ नगरी में भक्ति और सेवा में रमे गौतम अदाणी

महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी मंगलवार को अपनी पत्नी, दो बेटों और बहू के साथ महाकुम्भ मेला क्षेत्र में पहुंचे। संगम की रेती पर आने के बाद देश के अग्रणी उद्योगपतियों में शुमार गौतम अदाणी भक्ति और सेवा भाव में रमे दिखे। यहां उन्होंने जहां एक तरफ गंगा आरती की वहीं भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद भी परोसा।

दोपहर लगभग एक बजे गौतम अदाणी सपरिवार मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन के शिविर में पहुंचे। शिविर में विशालकाय हनुमानजी के स्वचालित प्रतिमा को प्रणाम कर अंदर भगवान जगन्नाथ के मंदिर में पहुंचे, यहां पूजा आरती कर भगवान का आशीष लिया। इस दौरान पूरा परिवार साथ रहा। उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों का तांता लगा रहा, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था भी व्यापक की गई थी।

अन्नक्षेत्र में पहुंचते ही गौतम अदाणी सबसे नल पर पहुंचे और हाथ धुला। इसके बाद रसोई में पहुंचे और पूड़ी छानी। रसोई में बड़े-बड़े बर्तनों में सब्जी बनाई जा रही थी जिसमें कलछा चलाकर उन्होंने बनाने का तरीका खा। इसी दौरान उनकी पत्नी प्रीति अदाणी ने वहां बैठकर गोभी काटी। जिसके बाद अदाणी दंपती वहां पहुंचे जहां भोजन परोसा जा रहा था। यहां एक सामान्य श्रद्धालु की भांति पत्तल में खुद से भोजन परोसा और अंदर की ओर चले गए। यहां पर सपत्नीक वही भोजन खुद ग्रहण किया जो अदाणी समूह के सहयोग से आम श्रद्धालुओं को दिया जा रहा है।

भोजन प्रसाद ग्रहण करने के बाद गौतम अदाणी पत्नी प्रीति के साथ आए और उन्होंने आम श्रद्धालुओं को भोजन परोसना शुरू किया। गौतम अदाणी पूड़ी दे रहे थे, जबकि उनकी पत्नी प्रीति सोयाबीन की सब्जी थाली में परोस रही थीं। यहां पर कई श्रद्धालुओं को उन्होंने अपने हाथों से भोजन परोसा। इस दौरान बड़े बेटे करन अपनी बेटी को गोद में लेकर एक ओर खड़े थे। इस शिविर में अदाणी परिवार लगभग 27 मिनट तक रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें