Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजGas Agencies in Prayagraj Caught Cheating Consumers with Illegal LPG Cylinder Hoarding

गैस सिलेंडरों की रीफिलिंग और जमाखोरी का भंडाफोड़

प्रयागराज में गैस एजेंसियों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ घटतौली करने का मामला सामने आया है। खाद्य एवं रसद विभाग की टीम ने छापे में अवैध रूप से रखे गए घरेलू और कॉमर्शियल LPG सिलेंडर पाए हैं। जांच में यह भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 7 Nov 2024 09:44 PM
share Share

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। शहर की कई गैस एजेंसियों में घटतौली कर बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को चूना लगाया जा रहा है। इसका खुलासा तब हुआ जब खाद्य एवं रसद विभाग की टीम ने गुरुवार को छापा मारा। विभाग की टीम को मम्फोर्डगंज स्थित फव्वारा चौराहे पर बड़ी संख्या में अवैध रूप से रखे गए एलपीजी के घरेलू और कॉमर्शियल सिलेंडर मिले। मौके से चार हॉकर भाग गए। इसके बाद टीम ने एजेंसी के थरवई स्थित गोदाम पर छापा मारा। यहां मानक के अनुसार सामान नहीं मिले। जबकि लाला लाजपत राय रोड स्थित एजेंसी में 58 सिलेंडर का भंडारण मिला। जो कि मानक के अनुसार नहीं था। एजेंसी के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

संयुक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा सत्येंद्र कुमार सिंह को गैस सिलेंडरों के अवैध भंडारण और घटतौली की सूचना मिली थी। उन्होंने अपनी टीम को मम्फोर्डगंज भेजा तो यह खुलासा हुआ। अधिकारी ने बताया कि यहां पर अमर ज्वाला गैस एजेंसी के हॉकर 36 घरेलू व एक कॉर्मिशयल एलपीजी सिलेंडर के साथ मिले। जैसे ही टीम पहुंची हॉकर भाग गए। यहां पर सिलेंडर, गैस रीफिल करने की मशीन और कांटा मिला। जिससे इस बात की तस्दीक हुई कि यहां पर रीफिलिंग हो रही है। इसी दौरान एक हॉकर के घर पहुंचे तो यहां पर बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर मिले। इसके बाद टीम ने इस एजेंसी के 40 उपभोक्ताओं से बयान लिया। सभी ने कबूल किया कि उनके यहां जो सिलेंडर पहुंचता है उसमें गैस कम होती है। जिसके बाद टीम ने लाला लालपत राय रोड स्थित एजेंसी पर छापा मारा। यहां पर 57 सिलेंडर मिले। नियमानुसार इतनी बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर एजेंसी में नहीं रखे जा सकते।

संयुक्त आयुक्त ने बताया कि एजेंसी को थरवई स्थित गोदाम में मानक के अनुसार सामान नहीं था। एजेंसी के सर्विस मैनेजर को तलब किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी कुंवर दिनेश बाहदुर सिंह, एआरओ विनीत पांडेय, अरुण कुमार पांडेय, अरुण कुमार, उप निरीक्षक सुखदेव, नवीन तिवारी, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें