माफिया अतीक के दो बेटों समेत 15 पर गैंगस्टर
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के दो बेटों और 15 अन्य के खिलाफ गैंगस्टर कार्रवाई की गई है। इसमें उमेश पाल हत्याकांड में वांछित तीन शूटर भी शामिल हैं। अतीक का बेटा अली अहमद गैंग का लीडर है। आरोपियों पर...
प्रयागराज, संवाददाता। माफिया अतीक अहमद के दो बेटों अली अहमद, उमर समेत 15 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। इसमें उमेश पाल हत्याकांड में वांछित पांच-पांच लाख के इनामी तीन शूटर गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान भी शामिल हैं। माफिया अतीक के अधिवक्ता रहे खान शौलत हनीफ और विजय मिश्र के नाम भी इस गैंग में शामिल हैं।
यह कार्रवाई चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में की गई है। धूमनगंज पुलिस की रिपोर्ट पर अली अहमद, मो.उमर, कैश अहमद, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला, मो.अरशद कटरा, नियाज अहमद, इकबाल अहमद उर्फ मो.सजर, शारुक उर्फ शाहरुख, खान शौलत हनीफ, अखलाख अहमद, विजय कुमार मिश्र, सदाकत खान, गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इस गैंग का लीडर अतीक का बेटा अली अहमद है, जबकि अन्य सक्रिय सदस्य हैं। वर्तमान में उमर लखनऊ जेल में बंद है, जबकि दूसरे नंबर का बेटा अली नैनी जेल में बंद है।
पुलिस के मुताबिक इस गिरोह पर साजिश के तहत सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने में सभी आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ था। पुलिस के मुताबिक यह गैंग लीडर व सक्रिय सदस्यों का एक संगठित गिरोह है। गैंग लीडर अली अहमद अपने सक्रिय सदस्यों के साथ मिलकर हत्या, जमीन पर अवैध कब्जा, फिरौती हेतु अपहरण, रंगदारी जैसे अपराध को अंजाम देता है। इस गिरोह ने 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की बम-गोली मारकर हत्या की थी जिसमें दो सरकारी गनर भी मारे गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।