अतीक के गैंग पर गैंगस्टर के बाद अब कुर्की की तैयारी में जुटी पुलिस
Prayagraj News - प्रयागराज में उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या के 15 महीने बाद, पुलिस ने अतीक के बेटों सहित 15 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर कार्रवाई की है। अतीक का बेटा अली अहमद गैंग का लीडर है। पुलिस जल्द ही...
प्रयागराज। उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या के लगभग डेढ़ साल बाद पुलिस ने अतीक के बेटों सहित 15 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इसमें गैंग का लीडर नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे अली अहमद को बनाया गया है। अब पुलिस आरोपियों की संपत्ति की कुर्की की तैयारी में जुटी है। इसके लिए जल्द ही गैंगस्टर के तहत चार्जशीट दाखिल करने के बाद संपत्तियों को अटैच किया जाएगा। धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में 24 फरवरी 2023 को गोली व बम से हमलाकर उमेश पाल व दो पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई थी। दिनदहाड़े हत्या की वारदात से पूरे प्रदेश में खलबली मच गई थी। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक के बेटे असद, शूटर गुलाम सहित चार अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान ढेर किया था।
वहीं कई आरोपियों को जेल भेजा। हालांकि घटना के बाद से गुड्डू मुस्लिम, साबिर व अरमान फरार हैं। इन पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित है। पुलिस ने हाल ही में 15 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही अतीक के बेटे अली अहमद को गैंग का लीडर घोषित किया है। धूमनगंज थाने की पुलिस जल्द ही इन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की चार्जशीट दाखिल करने वाली है।
इन पर लगा है गैंगस्टर
गैंग लीडर अली अहमद, मोहम्मद उमर, कैश अहमद, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला, मोहम्मद अरशद कटरा, नियाज अहमद, इकबाल अहमद उर्फ सजर, शारुक उर्फ शाहरुख, खान सौलत हनीफ, अखलाक अहमद, विजय कुमार मिश्रा, सदाकत खान, गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है।
कोट
उमेश पाल हत्याकांड के 15 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इनके विरुद्ध जल्द ही गैंगस्टर के तहत चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इसके बाद इन आरोपियों की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट 14ए के तहत अटैच किया जाएगा।
श्यामजीत सिंह, विवेचना अधिकारी व एसीपी सिविल लाइंस।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।